लखनऊ। ट्रेन का संचालन शुरू होने के पहले ही 235 यात्री बिना टिकट सफर करते पकड़े गए। चेकिंग में यात्रियों के टिकट में अनियमित्ता पाए जाने, वरिष्ठ नागरिक के टिकट पर कम उम्र के यात्री के सफर करने व असली टिकट नहीं देखाए जाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 12 सितंबर को ट्रेन शुरू होने पर दस ट्रेनों की चेकिंग की गई। इनमें सबसे ज्यादा यात्री गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन में 105 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। ट्रेन में टिकटों के फर्जीवाड़े के खिलाफ चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रियों से दो लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine