बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बाद अब बीएमसी की नजर अब सोनू सूद की जुहू में स्थित 6 मंजिला उस रिहायशी इमारत पर है, जिसे लेकर खबरें आ रही है कि अभिनेता ने इसे एक होटल में बदल दिया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले बीएमसी बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के आफिस को अवैध निर्माण बताते हुए तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। हालांकि इस मामले में बीएमसी को मुंह की खानी पड़ी।

अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। वो ये है कि अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बीएमसी ने बढ़ा दी है। बीएमसी की नजर सोनू सूद के जुहू में स्थित 6 मंजिला उस रिहायशी इमारत पर गई है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि अभिनेता ने इसको अब एक होटल में बदल दिया है।
जिसको लेकर अब बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ कार्यवाही कर दी है। पुलिस में बकायदा इस मामले शिकायत दर्ज कर दी गई है। जिसकी जांच की जाएगी। लेकिन यहां पर अभिनेता सोनू सूद के लिए सबसे राहत की बात ये है कि अभी तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है।
बिल्डिंग को होटल में तब्दील करने के मामले में अगर सोनू सूद दोषी पाए जाते हैं तो बीएमसी धावा बोल सकती है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सोनू सूद ने रिहायशी इमारत को होटल में बदलने से पहले किसी भी तरह की कोई परमीशन भी नहीं ली है।
इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता सोनू सूद को बीएमसी की तरफ से नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने इसको नजरअंदाज कर दिया था। अभिनेता को 27 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से ज्यादा देश अब अमिताभ की आवाज से परेशान, हाईकोर्ट से की गई बड़ी मांग
बीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि अभिनेता ने अवैध निर्माण करवा लिया है लेकिन नोटिस का जवाब देना जरूरी नहीं समझा है। खैर इस मामले के बाद अभी तक अभिनेता की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine