
हिंदी सिनेमा के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है। सिंगर ने 27 जनवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर कर सिंगिग से संन्यास लेने की बात अपने फैंस को बताई। उन्होंने कहा, अब वे प्ले बैक सिंगिग का कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लेंगे। अरिजीत सिंह ने अपने प्ले बैक सिंगिग के सफर को बेहद खूबसूरत बताया। अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट के फैसले पर अब कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इसे भी पढ़ें- दुखद खबर : हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन, इन फिल्मों में किया था काम
चिन्मयी श्रीपदा ने शेयर किया अनुभव

जानी-मानी सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अरिजीत के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। श्रीपदा ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा ‘मुझे याद है जब अरिजीत ने प्रीतम सर के लिए मुझे रिकॉर्ड किया था, तभी मैं उनसे मिली थी। और, मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि वह बॉलीवुड पर राज नहीं कर रहे हैं या ऐसा कुछ भी नहीं है। उस वक्त तक उनका सांग ‘तुम ही हो’ रिलीज़ नहीं हुआ था।
इसके बाद इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और डिमांड वाले सिंगर्स में से एक बनने के बाद भी, मैंने उनके साथ कई बार काम किया और कुछ भी नहीं बदला।’ वह पहले जैसे ही थे। चिन्मयी आगे लिखती है, ‘वह मेरे पसंदीदा संगीतकार और सिंगर हैं। वह उन सबसे आध्यात्मिक रूप से विकसित इंसानों में से एक हैं जिनसे मैं मिली हूं। उनसे मिलकर हमेशा ऐसा लगता था, जैसे वे कोई ऊंचा पद प्राप्त करने के मकसद से काम कर रहे हैं। एक म्यूजिशियन के तौर पर उन्होंने अपने लिए जो भी प्लान किया है, वह बेहतर ही होगा।
अमाल मलिक ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा
इंडस्ट्री के कई अन्य सिंगर्स और सेलेब्स ने भी अरिजीत के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है। रैपर बादशाह लिखते हैं, सदियों में एक।” अमाल मलिक ने लिखा, ” मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन इस पर यकीन नहीं हो रहा। मुझे समझ नहीं आ रहा! बस इतना जान लीजिये कि मैं अरिजीत सिंह का फैन था, हूं और हमेशा रहूंगा।” सिंगर बी प्राक ने लिखा, “मैं ज़िंदगी भर आपका फैन रहूंगा।”
कुछ और कमाल करेंगे अरिजीत– श्रेया

सिंगर श्रेया घोषाल ने लिखा, “यह अरिजीत सिंह के लिए एक नए युग की शुरुआत है। मैं यह सुनने, देखने और अनुभव करने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि, यह जीनियस अब क्या कमाल करने वाला है! उनके जैसा टैलेंटेड कलाकार कभी भी पारंपरिक तरीकों और माध्यमों से परिभाषित नहीं किया जा सकता, न ही उसे किसी तय फॉर्मूले में बांधा जा सकता है। मेरे प्यारे अरिजीत, अब और भी ऊंचाइयों पर उड़ने का समय है।” अली गोनी ने लिखा, “काश यह सच न होता।”
पोस्ट शेयर कर किया रिटायरमेंट का ऐलान
अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में लिखा है, “नमस्ते, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इतने सालों तक मुझे इतना सुनने और प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि, अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा। मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं। यह एक शानदार सफ़र रहा।” उन्होंने अपने X अकाउंट पर कई ट्वीट्स के ज़रिए भी यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा, “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे म्यूज़िक का फैन हूं और भविष्य में, मैं एक विनम्र कलाकार के तौर पर और सीखूंगा और अपना ज़्यादा काम खुद करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए एक बार फिर धन्यवाद। मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि मैं म्यूज़िक बनाना बंद नहीं करूंगा।” अरिजीत ने साफ़ किया कि वह सिर्फ़ प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हो रहे हैं। लेकिन वह म्यूज़िक बनाते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं को हौंसला देते हैं हिंदी सिनेमा के ये गीत



