मकर संक्रांति हादसा, Chinese Manjha Accident, चाइनीज मांझे से मौत, Kite String Death News, बीदर न्यूज, Bidar Accident News, पतंग मांझा हादसा, Kite Flying Accident India, चाइनीज मांझा बैन, Chinese Manjha Ban India

मकर संक्रांति पर दर्दनाक हादसा: चाइनीज मांझे से बाइक सवार का गला कटा, मौके पर ही गई जान

बीदर (कर्नाटक): मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे ने एक और जान ले ली। कर्नाटक के बीदर जिले में बाइक सवार युवक का गला चाइनीज मांझे से कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और प्रशासन की सख्ती पर सवाल उठने लगे हैं।

सड़क पर पड़ी डोर बनी मौत का कारण
यह दर्दनाक हादसा चितगुप्पा तालुक के तालामडगी गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान संजय कुमार होसानमनी (48) के रूप में हुई है, जो बीदर तालुक के बंबुलगी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर पड़ी चाइनीज मांझे की डोर अचानक उनकी गर्दन में उलझ गई, जिससे गला कट गया और वह बाइक से गिर पड़े।

बेटी को हॉस्टल से लाने निकले थे संजय
परिजनों के मुताबिक संजय कुमार अपनी बेटी को संक्रांति पर्व के लिए हॉस्टल से घर लाने हुमनाबाद जा रहे थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। गिरने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए मन्नेखल्ली सरकारी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। मामला मन्नेखल्ली पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लॉरी क्लीनर का काम करते थे मृतक
जानकारी के अनुसार संजय कुमार पेशे से लॉरी क्लीनर थे और परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा थे। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चाइनीज मांझा
पुलिस और प्रशासन ने बताया कि संक्रांति को देखते हुए जिले में बीते तीन दिनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझे पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके बावजूद कुछ दुकानों पर अब भी प्रतिबंधित मांझा बिकने की शिकायतें मिल रही हैं।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी
प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कई स्थानों से मांझा जब्त भी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद हो रहे हादसे चिंता बढ़ा रहे हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...