बदरीनाथ हाइवे समेत 87 लिंक मोटर मार्ग बाधित, भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

गोपेश्वर। पिछले तीन दिनों से चमोली जिले में हो रही लगातार भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में रविवार को भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ हाइवे समेत 87 लिंक मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए। कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक  जिले में रविवार को 146 लिंक मोटर मार्गों के साथ ही नेशनल हाइवे भी बाधित चल रहे थे। रविवार शाम तक 59 लिंक मोटर मार्गों को खोल दिया गया है। 87 लिंक मोटर मार्ग अभी भी बाधित चल रहे है। बदरीनाथ हाइवे को दोपहर तक जोशीमठ तक सुचारू कर दिया गया था लेकिन अभी जोशीमठ से आगे रडांग बैंड, लामबगड के पास हाइवे बाधित है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग नलगांव, थराली और पंथी के पास मलबा आने से हाइवे बाधित  है।  कर्णप्रयाग-गैरसैण मोटर मार्ग जंगलचट्टी के पास अवरुद्ध है। जोशीमठ-मलारी हाइवे भी रैणी के पास 14 जून से  अवरुद्ध है। इन सभी मार्गों को खोलने का कार्य चल  रहा है।

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर के फैसले पर छिड़ा महासंग्राम, बढ़ गई आपसी कलह की आग

गोपेश्वर विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत जोशीमठ रैणी क्षेत्र के 14 गांवों तथा पिंडर घाटी के नारायणबगड, थराली और देवाल विकास खंड में भारी वर्षा के कारण सात से आठ विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति ठप है।  घाट और कर्णप्रयाग विकास खंड के कुछ स्थानों पर पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। बिजली और पानी की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए कार्य प्रगति पर है।