महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के 7 नए संक्रमित

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित सात नए केस मिले हैं। इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या बढक़र 17 हो गई है। इनमें पिंपरी-चिंचवड़ के 4 संक्रमित आज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए, जिसके बाद राज्य में 13 ओमीक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार मुंबई में तंजानिया से आया एक व्यक्ति धारावी में कोरोना संक्रमित पाया गया था। आज उसकी तथा उसके निकट संपर्क में आने वाले दो लोगों में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई। इन तीनों का इलाज मुंबई के सेवन हिल अस्पताल में हो रहा है। इससे पहले मुंबई में दो ओमीक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी था और आज 3 नए ओमीक्रोन संक्रमित मिलने से मुंबई में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

इसी तरह पिंपरी-चिंचवड़ में नाईजीरिया से लौटे ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने वाले 4 लोगों में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी का इलाज जारी है। पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक कुल 10 ओमीक्रोन संक्रमित केस मिल चुके हैं। इनमें 4 संक्रमित ठीक हो गए हैं और 6 संक्रमितों का इलाज अभी जारी है। पिंपरी-चिंचवड़ में 22 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इस समय राज्य के पिंपरी-चिंचवड़ में 6, पुणे में 1, कल्याण में 1 और मुंबई में 5 इस तरह कुल 13 ओमीक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है।

अयोध्या में जल्द शुरु होगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि ओमीक्रोन के मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं, इसलिए इस संबंध में लोग घबराएं नहीं, लेकिन लोगों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना जरूरी है।