वंदे भारत ट्रेन से कट कर 6 बकरियों की मौत, जमकर हुई ट्रेन पर पत्थरबाजी, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में बीते दिन 11 जुलाई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ लोगों ने मिलकर पत्थर के बरसात कर दिए, जिससे ट्रेन के कुछ शीशे टूट गए। लेकिन इस कारण, किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दे, पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पूछताछ अभी भी जारी है।

वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरों की बरसात
मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में सोहावल के पास कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर जमकर पत्थरों की बरसात कर दिया जिससे ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए और इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जिसके बाद उसने लगातार पूछताछ की जा रही है। इस घटना का आरोपी मुन्ना पासवान का कहना है कि उसकी लगभग छह बकरियां रविवार यानी की 9 जुलाई को वन्दे भारत ट्रेन से कटकर उनकी जान चली गई थी। जिससे गुस्से में आकर उसने अपने दोनों बेटों के साथ ट्रेन पर जमकर पथराव कर दिया। इस घटना में किसी भी तरह का किसी को नुकसान नहीं हुआ है।

कौन कौन सी जगह हुई हैं इसी तरह की पत्थरबाजी की घटना ?
आपको बता दें कि पत्थरबाजी की यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 26 फरवरी को मैसूर चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर इसी तरह की पत्थरबाजी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, यह घटना कृष्णराजपुरम और बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में अभी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इसके अलावा केरल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर ऐसे ही घटना घटित हुई थी। इसके साथ ही आपको बता दे, वंदे भारत एक्सप्रेस के ई1 कोच पर भी पथराव किया जा चुका है। यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून जा रही थी और करीब 18 से 19 जून को इस ट्रेन पर इसी तरह से पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि जुलाई महीने की 7 तारिख को पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ तक के लिए हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद 9 जुलाई से ट्रेन का विधिवत संचालन शुरू हुआ था।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : अब हायर एजुकेशन देगी योगी सरकार, मिलेगा जॉब-ओरिएंटेड क्षेत्र में अधिक विकल्प