ट्रक हादसे में गई 11 लोगों की जान, पीएम ने जताया शोक

गुजरात के वड़ोदरा शहर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 16 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। खबरों के मुताबिक यह हादसा वड़दोरा में वाघोडिया क्रॉसिंग हाईवे पर हुआ, जहां दो ट्रक आपस में भीड़ गए। इन ट्रकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक के परख्च्चे उड़ गए।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट करके कहा है कि वड़ोदरा के पास हुई सड़क दुर्घटना से 11 लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। अधिकारियों को जरूरतमंद काम करने के निर्देश दिए गए हैं। मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी हादसे को लेकर दुःख व्यक्त किया, पीएम ने ट्वीट कर कर कहा, ‘वड़ोदरा में हुए हादसे से मन दुखी है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को हादसे में खोया है। हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रशासन के द्वारा जरुरतमंदों को हर सम्भव मदद मुहैया कराई जाएगी’।

यह भी पढ़ें: ‘लक्ष्मी’ के असफलता से ओटीटी प्लैटफॉर्म को बड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

खबरों के मुताबिक घायल हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे। जिन 11 लोगों की मौत हुई वो सभी सूरत शहर के वराछा इलाके के थे और पंचमल जिले के पावागढ़ जा रहे थे। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आसपास के लोगों का कहना है कि एक खड़े ट्रक पर दूसरे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस इस मामले में घायल लोगों से पूछताछ कर रही है।