फ़ाइलेरिया की दवा खिलाकर अभियान का किया शुभारम्भ

29 फरवरी तक चलेगा सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला

लखनऊ : लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से रविवार को जिले के सभी 83 प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों (पीएचसी) पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के अंतर्गत बड़ा गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्षेत्रीय विधायक जया देवी ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। मेले में आने वाले लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में दवा खिलायी गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान 29 फरवरी 2020 तक चलेगा। इसके लिए टीमें बनायी गई है जो कल से घर घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी। 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलाई जाएगी। खाली पेट किसी को भी दवा नहीं खानी है| रविवार को आयोजित तृतीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 8,952 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गयीं, जिनमें 3,187 पुरुष, 4,297 महिलाएं व 1,468 बच्चे थे। कुल 202 लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया।

मेले में दी जाने वाली सुविधाएं

  • बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
  • गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
  • दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
  • नसबंदी के लिए पंजीकरण
  • आंखों की निःशुल्क जांच
  • क्षय रोग की जांच
  • परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का मुफ्त वितरण
  • आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड बना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *