युवाओं ने पोस्टर के जरिए दिया बुग्यालों के संरक्षण और संवर्धन का संदेश

गोपेश्वर। बदरीनाथ से संतोपथ ट्रैक की यात्रा पूरी कर वापस लौटे पर्यटकों व ट्रैकिंग एजेंसी ने लोगों को पोस्टर अभियान के तहत हिमालय और बुग्यालों के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया।

माउंटेन ट्रैक्स के सीईओ राहुल मेहता ने कहा कि वेदनी बुग्याल से शुरू पोस्टर अभियान हिमालय और बुग्यालों को नयी पहचान देगा और हिमालय के संरक्षण और संवर्धन को लेकर लोगों को जागरूक करेगा।

उल्लेखनीय है कि नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा में वेदनी बुग्याल पहुंचे युवाओं ने पोस्टरों के जरिए लोगों को हिमालय बुग्याल संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। बुग्याल बचाओ, बुग्याल में मानवीय हस्तक्षेप कम करने, बुग्याल को पॉलिथीन मुक्त करने, बुग्याल को आग से बचाने, बहुमूल्य जड़ी बूटियों के संरक्षण और संवर्धन सहित विभिन्न स्लोगनों को लिखे हुए पोस्टरों के जरिए लोगों को हिमालय बचाने का संदेश दिया। सभी ने इस अनूठी पहल का स्वागत किया है।