किसानों की मदद के लिए आप ने कसी कमर, सभी विधायकों को दिया ये आदेश

कृषि बिल के खिलाफ आंदोलित किसानों ने दिल्ली बॉर्डर को डेरा बना लिया है। अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में यहां मौजूद किसानों को भले ही मोदी सरकार की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिल रही हो लेकिन कई अन्य दल किसानों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी किसानों की मदद के लिए कमर कस ली है। दरअसल, केजरीवाल ने अपने सभी 62 विधायकों से कहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों की मदद करें।

आप ने विधायकों को दिया ये आदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, किसानों के लिए खाना, दवाइयां, पानी और टॉयलेट आदि सभी जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि देश के किसान कड़ाके की ठंड में मुसीबतें झेल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान निकालेगी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरु नानक जयंती ‘गुरु पर्व’ के अवसर पर सभी देशवासियों, दिल्लीवासियों और दुनिया के सभी लोगों को बहुत बधाई दी है। केजरीवाल ने कहा कि गुरु नानक ने संदेश दिया है कि हमें लोगों की अपने तन, मन, धन से सेवा करनी है। हमारे देश के किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बहुत मुसीबत में हैं।

हम लोगों को घरों के अंदर ठंड लग रही है, तो किसान रातभर आसमान के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोते होंगे। वे कितनी मुसीबतें झेल रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार उनके साथ बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, सभी विधायक और सभी लोग आंदोलनकारी किसानों की सेवा में लगे हुए हैं। मैंने सभी को बोला है कि वे किसानों के लिए भोजन, दवाइयां, पानी और टॉयलेट आदि की जरूरतें पूरी करें।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद के खिलाफ बने अध्यादेश पर मायावती ने उठाई उंगली, सरकार से की मांग

इससे पहले, दिल्ली सरकार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का आदेश दे चुकी है। दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि डिविजनल कमिशनर को निर्देश दिए गए हैं कि बुराड़ी के संत निरंकरी ग्राउंड में रहने की, पानी, मोबाइल टॉयलेट एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के इंतजाम किए जाएं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में पहुंचे सभी किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।