अखिलेश के चुनावी वादों पर योगी का पलटवार, देखिए सपाइयों का क्या-क्या कहा

यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में उतर आए हैं। पश्चिमी यूपी में अमित शाह, सीएम आदित्यनाथ योगी व अन्य दिग्गज नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव के चुनावी वादों पर योगी जमकर हमला बोल रहे हैं। योगी ने साफ शब्दों में कहा कि हमने जो भी कहा था वो करके दिखाया। अखिलेश के फ्री बिजली देने की बात पर भी योगी ने करारा जवाब दिया है। साथ ही सपा की सरकार को आईना दिखा रहे हैं।

योगी आदित्‍यनाथ ने अपराधियों को लेकर सपा की सरकार को घेरा और याद दिलाते हुए कहा कि, वो अपराधियों से मुकदमें वापस लेते थे, हम अपराधियों को जेल भेजते हैं। हालांकि, योगी सरकार शुरू से ही इस बात को लेकर सपाइयों को घेरते आ रही है।

इतना ही नहीं लॉकडाउन जैसे विकट घड़ी की याद दिलाते हुए योगी ने गाजियाबाद कार्यक्रम में कहा, कोरोना कालखंड में कांग्रेस, सपा और बसपा मैदान से गायब थी, सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार या बीजेपी  के कार्यक्रता एक-एक लोग का जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही थी। जो संकट के समय आपका साथी नहीं तो उस व्यक्ति को आप चुनाव के समय अपना साथी कैसे चुन सकते हैं।

अखिलेश की मुफ्त बिजली पर योगी ने तंज कसते हुए कहा, 2017 से पहले बिजली आती ही नहीं थी, जो आज कह रहें कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। तो इनसे पूछना चाहिए कि पहले बिजली आती नहीं थी और  जब बिजली ही नहीं आएगी तो आप बिजली फ्री में देने की बात कैसे कर रहे हैं?

अखिलेश का ‘आईटी’ है ‘इनकम फ्रॉम टेरर’: अनुराग ठाकुर

पानी जैसी मूल समस्या की याद दिलाते हुए योगी ने कहा, पेयजल की समस्या का समाधान हमने किया। हमने हर घर और खेतों में पानी पहुंचाने का काम किया। आपने देखा है कि हमारी सरकार ने पानी जैसी जरूरी समस्या को दूर करने का किस तरह से काम किया है।