बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में आ रहे योगी-शाह, बढ़ने वाली है ममता की मुश्किलें

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी कोई भी कसार छोड़ना नहीं चाह रही है। यही वजह है कि बंगाल में बीजेपी नेताओं का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बंगाल की ओर रुख करने वाले हैं। इस बार बीजेपी के ये दोनों दिग्गज ममता बनर्जी की मुश्किलें खड़ी करने के लिए नंदीग्राम में ललकारते नजर आएंगे।

योगी और शाह शुभेंदु के समर्थन में करेंगे चुनावी रैली

बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रचार के लिए अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। नंदीग्राम विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी ने पार्टी से अपने क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा करने के लिए आवेदन किया था। इसी अनुसार दोनों मंत्री सभा करने बंगाल आ रहे हैं।

बीजेपी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार शाह और योगी दोनों नंदीग्राम में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस विधानसभा सीट से भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यदि 25 मार्च को केन्द्रीय अमित शाह सभा न कर सकें तो फिर वे 27 मार्च को सभी करेंगे। यहां योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृहमंत्री शाह की अलग अलग सभा होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, नजर नहीं आए योगी-ममता

जानकारी के अनुसार 29 और 30 मार्च को नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभाएं भी प्रस्तावित हैं। आपको बता दें कि आगामी चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम विधानसभा सीट से ही नामांकन दाखिल किया है।