नौजवानों को नौकरियां न देने के बहाने ढूंढ रही है योगी सरकार : वंशराज दुबे

लखनऊ। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने शुक्रवार को जारी बयान ने योगी सरकार पर नौजवान विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा, सरकार नौजवानों को रोजगार न देने के नए-नए बहाने खोज रही है। चाहे पांच साल संविदा पर रखने की बात हो या नौकरी के फार्म भरने की उम्र 30 साल करने की कवायद, यह सरकार हर तरह से नौजवान विरोधी है।

सपा प्रमुख ने कर दिया बड़ा ऐलान, जौहर विवि बचाने के लिये निकालेंगे साइकिल रैली

नौजवानों को नौकरियां न देने के बहाने ढूंढ रही है योगी सरकार : वंशराज दुबे

वंशराज दुबे ने कहा कि जहां एक चरण की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में 4-5 साल लगा देते हैं, वहां ऐसे नियमों से युवाओं के लिए अवसर और कम हो जाएंगे। प्रदेश के नौजवान परीक्षा पास करने के बावजूद सालों तक कोर्ट और आयोग के चक्कर काटते रहते हैं। इधर दो साल में एक भी भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ। जो लोग 30 की उम्र को पार कर चुके हैं उनका क्या होगा, सरकार को इस बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। नौजवानों को नौकरियां न देने के बहाने ढूंढ रही है योगी सरकार : वंशराज दुबे।

सरकार को सोचना चाहिए कि जिस राज्य में अभ्यर्थी अगर 21 साल की उम्र में फार्म भरता है तो उसे नियुक्ति मिलते-मिलते उसकी उम्र 30 साल हो जाती है, वहां सरकार खुद की कमियों को दूर करने की बजाय नौजवानों में कमियां निकाल रही है। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस सरकार के ऐसे किसी भी कदम का कदम-कदम पर विरोध करने के लिए कमर कसकर तैयार है।