ये क्या बोल गए The Kashmir Files के डायरेक्टर; विवेक ने कहा- भोपाली मतलब होमोसेक्सुअल

भोपाल. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री(vivek agnihotri) अपने भोपाल(Bhopal) के वाशिंदे यानी ‘भोपाली’ को परिभाषित करते हुए फंस गए है. सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे राहुल रोशन के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत में स्पष्ट रूप से कहते हैं कि मैं भोपाल में पला-बढ़ा लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. भोपाली का एक अलग मतलब होता है. कभी अकेले में बताऊंगा. इतना ही नहीं बातों ही बातों में वे आगे कह जाते हैं कि भोपाली का मतलब होता है होमो सेक्सुअल…नवाबी शौक रखने वाला.

सोशल मीडिया पर ट्रोल

विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को भोपाल आए. यह वीडियो क्लिप उसके एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भोपाल के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी विवेक अग्निहोत्री द्वारा भोपाली परिभाषा को भोपाल और यहां के रहवासियों का अपमान बताया है. इसके साथ ही विवेक से माफी मांगने को कहा गया है.  एक वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा कि ये बेहद आपत्तिजनक है इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. सोशल मीडिया में जो वीडियो क्लिप आई है वह 17 फरवरी को यूट्यूब पर विवेक अग्निहोत्री के तकरीबन एक घंटे के इंटरव्यू का हिस्सा है. एक संगठन ने कहा है कि भोपाली शब्द की आपत्तिजनक परिभाषा के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री को माफी मांगना चाहिए.

योगी सरकार का शपथ ग्रहण शुक्रवार को, सोनिया, मुलायम समेत विपक्षी दिग्गजों को भी न्योता

इसलिए बताई भोपाली की परिभाषा

पूरा इंटरव्यू देखने पर पता चलता है कि विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी पंडित को परिभाषित कर रहे थे. वे बता रहे थे कि कश्मीरी मुसलमानों ने कश्मीरियत को खुद का बताया और कश्मीरी पंडित को अलग किया. ये उन्हीं का दिया शब्द है. उन्होंने कहा की यह जुबान पर चढ़ने वाली बात है, जैसे भोपाली..मैं भोपाल में बड़ा हुआ लेकिन भोपाली नहीं हूं. भोपाली का मतलब होमो सेक्सुअल होता है, किसी भोपाली से पूछ लेना.