‘बाल वाटिका’ की शुरूआत के साथ उत्तराखंड नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यहां ‘बाल वाटिका'(प्राइमरी से पूर्व की कक्षा) का उद्घाटन किया, जिसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की शुरुआत करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य बन गया।

यहां के अतिरिक्त प्रदेश के सभी विकासखंडों में भी कार्यक्रम आयोजित कर आंगनबाडी केंद्रों एवं स्कूलों में बालवाटिका कक्षाएं आरंभ कर दी गयीं। निजी स्कूलों में नर्सरी में होने वाली पढ़ाई, अब आंगनबाड़ी एवं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ‘बाल वाटिका’ कक्षा में कराई जायेगी।

‘बाल वाटिका’ का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एक क्रांतिकारी परिवर्तन है, जो नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह शिक्षा नीति भारतीय सनातन ज्ञान और विचार की समृद्ध परंपरा के आलोक में तैयार की गई ,है जो प्रत्येक व्यक्ति में निहित रचनात्मक क्षमताओं के विकास पर विशेष जोर देती है।’’

छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए धामी ने कहा कि बच्चों को सबसे पहले संस्कार माता-पिता से मिलते हैं और उसके बाद उनके व्यक्तित्व निर्माण में पूरी भूमिका शिक्षकों की होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को 2030 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन, उन्होंने शिक्षा विभाग से 2025 तक शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसे कार्य करने को कहा जो देश में एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हों।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि 2025 में उतराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर सभी विभागों को यह लक्ष्य दिया गया है कि वे अपनी कुछ उपलब्धियां धरातल पर दिखाएं ।

धामी ने इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय भवन का लोकार्पण भी किया और जीर्ण-शीर्ण हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत की भी घोषणा की।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपराओं को आगे बढ़ाया जा रहा है तथा योग, वेद, पुराणों, स्थानीय बोलियों एवं संस्कृत आधारित शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।