क्या ऑस्ट्रेलिया में 12 साल की बादशाहत कायम रख पायेगा भारत, सामने बड़ी चुनौती

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम से उसी की सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देने की पुरजोर कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 4 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू होगी। पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में 12 साल से T-20 सीरीज नहीं हारा भारत

टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। पिछले 12 साल से टीम वहां कोई सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले फरवरी 2008 में भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया में हार का सामना करना पड़ा था।

मालूम हो कि पिछली बार साल 2018 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, 4 साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। तब टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।

टी-20 में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक कुल 8 टी-20 सीरीज खेली गईं हैं। इसमें भारत को 3 और ऑस्ट्रेलिया को 2 में जीत मिली है, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। ओवरऑल मैचों की बात करें, तो दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में हुई द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ कुल 9 मैच खेले हैं। इसमें भारत ने 5 और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 3 में ही जीत मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक से पहले इस बिजनेसमैन से शादी रचा चुकी है कश्मीरा शाह..

भारतीय टीम:

बल्‍लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, नवदीप सैनी।

ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

बल्‍लेबाज- एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, डी’आर्की शॉर्ट।

गेंदबाज- पैट कमिंस, शीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाई।

ऑलराउंडर- कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनिल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस।