आखिर क्यों जुनैद खुद की मर्जी से बनना चाहता है हिंदू? सनातन धर्म अपनाने के लिए सीएम योगी से लगाई गुहार

देशभर में इन दिनों धर्मांतरण और लव जिहाद के कई मामले सामने आते है, जिसको लेकर देश की राजनीति भी गर्म होती नजर आती है। मगर इसी बीच कानपुर में धर्म बदलने की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख आप भी चौंक जाओगे। दरअसल, शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र इलाके का है जहां जुनैद नाम के एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम मजहब को छोड़ कर सनातन धर्म अपना लिया है और शरीर पर भगवा चोला और हाथों में भगवान गणेश जी की मूर्ति लेकर नजर आ रहा है। इसी बीच जुनैद को मूर्ति पूजा करना भी भारी पड़ रहा है।

मूर्ति पूजा करना पड़ा भारी

जहां एक तरफ शख्स की तारिफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ मूर्ति पूजन करना उसके लिए भारी साबित हो रहा है। पत्नी और ससुराल वाले जुनैद को ऐसा करने से रोक रहे है। गर जुनैद ने सनातन धर्म अपनाने की ठान ली है। उनके इस फैसले के साथ उनकी मां भी खड़ी हुई है। जुनैद की मां ने बेटे का साथ देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और कानपुर पुलिस से भी उन्हे संरक्षण देने की मांग की है।

हिंदू धर्म से ऐसे हुआ प्रभावित

आपको बताते चले ये पूरा मामला शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक किराए के मकान में रानी बेगम अपने बेटे जुनैद के साथ किराए के मकान में रहती है।जुनैद की मां रानी बेगम के मुताबिक जुनैद बचपन में आखों की समस्या से ग्रसित था तमाम इलाज कराने के बाद भी बेटे को कोई आराम नही मिला पा रहा था।

यह भी पढ़ें: औरंगजेब पर क्यों जल रहा महाराष्ट्र? जिस मुगल शासक ने शिवाजी के सामने टेके थे घुटने उसके लिए मचा है घमासान

इसी दौरान एक दिन पड़ोस में रहने वाली एक हिंदू महिला जुनैद और उनकी मां को लेकर कानपुर देहात स्थित बने शोभन सरकार के मंदिर ले आई। जहां पुजारी के द्वारा दिए गए प्रसाद से धीरे धीरे जुनैद की आंखे एकदम ठीक हो गई।जिसके बाद से वो और उनका बेटा वैदिक सनातन धर्म से प्रभावित हो गए और घर में ही पूजा पाठ करना शुरू हो गया।