ममता ने अपने कार्यकर्ता से क्यों पूछा ऐसा सवाल- आपका ‘मध्यप्रदेश’ इतना क्यों बढ़ रहा है?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे नगर पालिका कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल से उनके बढ़े हुए पेट को देख कर कहती हैं कि तुम्हारा मध्यप्रदेश इतना क्यों बढ़ रहा है। उनकी बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

दरअसल, कार्यक्रम में मौजूद सुरेश अग्रवाल अपनी बात कहने के लिए खड़े हुए थे। सुरेश का पेट बड़ा है, इस पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आपके पास इतना बड़ा मध्यप्रदेश कैसे हो सकता है? जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर जाएंगे। चूंकि, पेट शरीर के मध्य भाग में होता है, इसलिए बनर्जी ने मध्य प्रदेश से पेट की तुलना कर दी।

सुरेश ने भी दिया मजेदार जवाब

ममता बनर्जी से बॉडी शेमिंग वाला कमेंट मिलने पर भी कार्यकर्ता नाराज नहीं हुए। जब ममता ने उनसे पूछा कि इसका क्या राज है, तो सुरेश ने इसका मजेदार जवाब दिया। वे बोले- “मैं रोजाना 90 मिनट तक व्यायाम करता हूं, लेकिन साथ ही रोज सुबह पकौड़ी खा लेता हूं। मुझे पकौड़ी बहुत ज्यादा पसंद है।” इस पर ममता ने कहा- रोज पकौड़ी खाओगे तो तुम्हारा वजन कभी भी कम नहीं होगा।

125 किलो वजन, लेकिन कोई बीमारी नहीं

सुरेश ने ममता बनर्जी से कहा कि उनका वजन 125 किलो होने का बावजूद उन्हें न तो ब्लड प्रेशर की कोई दिक्कत है और न ही डायबिटीज की। ममता ने कहा- उन्हें लिवर की समस्या हो सकती है। उन्होंने पूछा कि वह कौन सी एक्सरसाइज करते हैं? अग्रवाल ने जवाब दिया कि वह रोज प्राणायाम और 1,000 कपालभाति करते हैं।

1,000 कपालभाति किया तो 10 हजार दूंगी

ममता कहती हैं कि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं है। आगे कहा कि अगर वह 1,000 कपालभाति करके अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें 10 हजार रुपए देंगी। इस पर अग्रवाल कहते हैं कि कपालभाति केवल सुबह जल्दी या शाम 5 बजे के बाद करनी चाहिए, इसलिए वो अभी नहीं कर पाएगें।

ठीक से नहीं करते होंगे कपालभाति

सुरेश के मना करने पर ममता ने चुटकी लेते हुए कहा- आप कपालभाति ठीक से नहीं कर पाते होंगे, इसलिए आपका पेट इतना बड़ा है। आपको पता ही नहीं होगा कि कैसे श्वास लेना और छोड़ना है। आप केवल इसके बहाने से डांस करते होंगे।

राज्यसभा में तो नहीं मिला मौका, क्या मुख्तार अब्बास नकवी आजम खान के गढ़ से लड़ेंगे चुनाव?

मेरी पार्टी का कोई होता तो चार थप्पड़ मारती

बैठक के दौरान ममता को सरकारी हिसाब-किताब में हुई गड़बड़ी को और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत मिली, जिस पर वे भड़क गईं। गुस्से में जिलाधिकारी राहुल मजूमदार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके प्रति अब उनकी धारणा बदल गई है। साथ ही कहा कि अगर उनकी पार्टी का कोई सदस्य ये करता तो वे उन्हें चार थप्पड़ मारती।