‘मेरी वजह से भारतीय रेल का राजस्व बढ़ा’, क्यों बोली करीना कपूर?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको याद होगा बीते दिनों ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर यूजर्स ने आमिर के साथ-साथ करीना को भी जमकर ट्रोल किया। अब एक्ट्रेस फिर एक बार अपने बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आती दिख रही हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि इंडियन रेलवे को आगे बढ़ाने और इसकी तरक्की का श्रेय उन्हें भी जाता है। कोर्टरूम कॉमेडी ‘केस तो बनता है’ में एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी फिल्म ‘जब वी मेट’ रिलीज होने के बाद से भारतीय रेल का रिवेन्यू काफी बढ़ा है। करीना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं।

गीत के रोल पर क्या बोलीं करीना?

बताते चलें कि जिस फिल्म जब वी मेट की बात करीना कर रही हैं, वो इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी है। इसमें करीना को एक खुशमिजाज और बातूनी लड़की ‘गीत’ के रोल में दिखाया गया था। वो लड़की यानी ‘गीत’ उदास लड़के आदित्य कश्यप से टकराती है। फिल्म के एक हिस्से में रेलवे स्टेशन ही दिखाई देते हैं।

गीत को मिली ये सलाह

फिल्म में गीत अपनी ट्रेन मिस कर देती हैं फिर उन्हें कुछ दुकानदार परेशान करते हैं। इसके बाद रेलवे का कर्मचारी भी उन्हें अजीबोगरीब सलाह देता है।

करीना ने बोली इतनी बड़ी बात

केस तो बनता है के एक एपिसोड में करीना कहती हैं कि जब वी मेट फिल्म में गीत के उनके रोल ने भारतीय रेलवे का रिवेन्यू बढ़ाया है। उन्होंने ये भी कहा कि गीत ने हरेम पैंट की बिक्री भी बढ़ाई, जो उन्होंने ट्रेन के सीन्स के दौरान पहनी थी।

‘भारतीय रेल का राजस्व बढ़ाया’

करीना ने मजेदार अंदाज में कहा कि मेरे गीत प्ले करने के बाद हरेम पैंट की बिक्री के साथ-साथ भारतीय रेल के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही करीना कपूर ने अपनी फिल्म के कुछ डायलॉग्स भी बोले।

बुरी तरह ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

एक यूजर ने एक्ट्रेस के बयान का जवाब देते हुए कहा कि 10 साल पहले भारतीय रेलवे के नुकसान के लिए भी करीना कपूर ही जिम्मेदार थीं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि लोग पहले प्लेन से यात्रा करते थे। करीना ने उन्हें ट्रेन से यात्रा करने के लिए प्रेरित किया।

मनीष सिसोदिया बोले- ‘3-4 दिन में कर लेंगे मुझे गिरफ्तार’, भाजपा ने बताया M O N E Y SHH

‘असलियत से कोसो दूर हैं सेलेब्स’

एक अन्य यूजर ने कहा कि उन्होंने ही जब वी मेट में गीत का रोल कर भारतीय रेल का राजस्व बढ़ाया है। ये सेलेब्स असलियत से कोसो दूर हैं और फिर इन्हें हैरानी होती है कि लोग इनसे जुड़ क्यों नहीं पा रहे हैं।