Whatsapp, Instagram और Facebook हो सकते हैं मर्ज!

नयी दिल्ली। दुनिया में सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक (Whatsapp, Instagram and Facebook) मर्ज हो सकते हैं। दरअसल पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चा है कि तीन बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपस में मर्ज हो सकते हैं।

पिछले साल फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने यह स्पष्ट किया था कि उनके पास भविष्य में एक अद्वितीय सेवा प्रदान करने के लिए तीन प्लेटफार्मों को मर्ज करने का प्लान है। यानी फेसबुक प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम के यूजर्स भी आपस में संवाद कर सकेंगे।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करके तीनों प्लेटफार्मों के बीच एक कनेक्शन बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। फेसबुक एक लोकल डेटाबेस में टेबल बना रहा है जिसके जरिए व्हाट्सएप यूजर के मैसेज और सर्विस को व्यवस्थित किया जा सकेगा।

हालांकि अभी मर्ज की प्रक्रिया को लेकर अभी सिर्फ विचार किया जा रहा, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कब यूजर्स इन तीनों प्लेटफार्म एक साथ लुत्फ उठा सकते हैं।