प्रधानमंत्री मोदी से क्या सीखा? का सीएम भूपेश बघेल ने दिया रोचक जवाब

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक इंटरव्यू बेहद ही चर्चाओं में है। महिला पत्रकार साक्षी जोशी को दिए गए इस इंटरव्यू को सीएम भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। इस इंटरव्यू में वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूछे गए सवालों का बड़े ही रोचक अंदाज़ में उत्तर देते नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी को बताया परम पूज्य अपने साक्षात्कार में महत्त्वपूर्ण अवसरों के दौरान भी राहुल गांधी के अक्सर छुट्टियों पर चले जाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी जब से सांसद बने हैं, भाजपा ने हमेशा ही सोच समझकर उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की है । बघेल ने आगे कहा कि जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री बनी तब विपक्षियों ने उन्हें गूंगी गुड़िया कहकर प्रचारित किया और उनके खिलाफ पूरे देश में माहौल बनाया, लेकिन जब मौका आया, तब इंदिरा गांधी आयरन लेडी के तौर पर उभरकर सामने आईं और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनाया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा वालों ने राहुल गांधी को पप्पू कहा, दरअसल वह उन्हें परम पूज्य मानते हैं । आरएसएस के लोग एमएस गोलवलकर के नाम के आगे पपु लगाते हैं ,वैसे ही राहुल गांधी भी भाजपा और आरएसएस के लिए भी एक दिन परम पूज्य बनकर निकलेंगे। बघेल ने केंद्र सरकार के कृषि कानून वापस लेने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि देश जानता है कि राहुल गांधी जो बोलते हैं ,वह सही साबित हो रहा है।

 

सीएम भूपेश ने फ्री प्रेस पर कही बड़ी बात फ्री प्रेस और सोशल मीडिया में होने वाले कैंपेन पर अपना मत रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश में मीडिया ने सत्ता से डरकर सवाल करना छोड़ दिया है,क्योंकि उसे विज्ञापन नहीं मिलेगा। बघेल ने कहा कि क्योंकि मीडिया चलाना अब कठिन काम हो गया है,इसलिए ऐसा हो रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में मेरी सरकार भी विज्ञापन देती है,बिना सरकार की सहायता के आप टेलीविज़न नहीं चला सकते ,लेकिन एक बात अंबेडकर जी ने अच्छी कही थी कि संविधान कितना अच्छा बना लीजिये , लेकिन उसे संचालित करने वाले व्यक्ति को भी उतना ही अच्छा होना चाहिए। यदि वह अच्छा ना हो, तो उसका नुकसान उठाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि आज हम वही देख रहे हैं , देश में मीडिया समेत किसी भी स्वतंत्र संस्था को इतना टाइट किया जा रहा है,कि वह सच को सामने नहीं रख पा रही है और मीडिया के सवाल नहीं पूछने का नुकसान पूरे देश को हो रहा है,जो कि प्रजातंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि देश में सोशल मीडिया बहुत बेलगाम है, किसी की कोई जिम्मेदारी ही नहीं है, देश में व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी के बहुत प्रोफेसर हैं। जो चीजे नहीं होती,उसे बता दिया जाता है, गलत बाते जल्दी प्रचारित होती हैं , उसका कोई खंडन आया तो ठीक है, नहीं तो लोग उसे सच मान लेते हैं। उन्होंने कहा कि खंडन को पढ़ता कौन है।

 

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा की लोगों से अपील- ‘सहयोगी NPP को न दें वोट’

जनता का आशीर्वाद कितना मिला,10 तारीख के बाद ही पता चलेगा उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की दावेदारी के सवाल पर बघेल ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल चाहेगा कि उसकी सरकार बने,लेकिन जनता का आशीर्वाद कितना मिलता है, वह 10 तारीख के बाद ही पता चलेगा। बघेल ने कांग्रेस नेताओं के लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने के मामले पर कहा कि राजनीति में पार्टी ज्वाइन करना छोड़ता चलता है , जब किसी व्यक्ति को लगता है कि उसकी उपेक्षा हो रही है,वह ज्यादा संघर्ष नहीं कर पायेगा या फिर वह लालच या दबाव में होता है,तब वह पार्टी छोड़कर चला जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार देख रहे हैं कि जिस व्यक्ति पर सीबीआई के छापे पड़ते हैं , वह भाजपा में शामिल होकर बेदाग हो जाता है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सीखा क्या इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि , सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है ,ना हाथी है, ना घोड़ा है, वहां पैदल ही जाना है। पीएम की बातो में सब झूठ और जुमला ही है, हम उनसे यह नहीं सीखना चाहते हैं। सीएम बघेल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की जगह देश के पीएम आज भी डॉक्टर मनमोहन सिंह ही होते, तो जीएसटी और नोटबंदी नहीं करते। बघेल ने कहा कि अगर मनमोहन सिंह नोटबंदी करते भी ,तब यह जरूर बताते कि कितना काला धन आया है ,मोदी सरकार तो आजतक नहीं बता सकी कि कितना काला धन वापस आया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मनमोहन सिंह अगर आज भी देश के प्रधानमंत्री होते, तो किसानो का आंदोलन नहीं होता,क्योंकि सरकार किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने के साथ उन्हें बोनस भी देती।