उत्तराखंड में मौसम दिन पर दिन बदल रहा है। एक तरफ जहां दिन की शुरुआत में तेज चटख धूप के साथ हो रही तो वहीं पहाड़ी इलाकों में शाम होते होते मौसम बदल रहा है। पहाड़ से मैदान तक हल्की ठंड भी बढ़ने लगी है।
आज 11 अक्टूबर यानी की बुधवार को भी प्रदेशभर में मौसम की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। वहीं, बदरीनाथ, केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी मौसम पूरा साफ दिखा है।मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 15 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में तेज धूप होने के साथ – साथ दिन में गर्मी होने के आसार हैं, हालांकि सुबह-शाम मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं, पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है।
वहीं बीते दिन मंगलवार को चमोली जनपद में ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद आज बुधवार को सुबह से चटक धूप खिली हुई है। हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहावना और साफ हो गया है।
केदारनाथ धाम में बीते दिन मंगलवार को बरसात और ऊपरी चोटियों पर बर्फबारी के बावजूद तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर समिति व प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के लिए अलाव, शेल्टर व गर्म पानी की व्यवस्था की है। बदरी-केदार मंदिर समिति(BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि रोजाना 18 से 20,000 तक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। सोमवार तक कुल 16,09,913 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। साढ़े 46 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गए हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा तीर्थयात्री अभी तक केदारनाथ धाम के हैं। इनमें से BKTC मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा का मौसम को ध्यान में रखते हुए ख्याल रखा जा रहा है। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह भी केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के बीच मौजूद हैं। लगातार यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। अभी तक तकरीबन 15,24,798 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					