उत्तर प्रदेश को फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा और बिजली गिरने अलर्ट जारी किया है। इससे उन जिलों में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं जहां जलभराव जैसे हालात पहले से बने हुए हैं। प्रदेश में बीते दिन मंगलवार और आज बुधवार को मौसम से थोड़ा राहत है पर बाराबंकी और लखनऊ सहित कई जिलों में जलभराव जैसे हालात हो गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट समेत कई जगहों जैसे कि प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी व अन्य सभी आस-पास के इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बरसात होने की सम्भावना जताई जा रही है।
इसके पहले रविवार की रात से लेकर सोमवार सुबह तक पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के टकराव से रविवार रात में बारिश का प्रकोप बहुत भयानक हो गया था। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया था। इस दौरान 60 से 80 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं। वर्षा से जुड़ी घटनाओं के कारण दो दिनों के अंदर 23 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े : ज्ञानवापी के 4 मामलों की सुनवाई होगी आज, कोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine