सहसपुर विधानसभा के कई इलाकों में जलापूर्ति चरमाराई : लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल

देहरादून। उत्तराखंड में पेयजल की कमी भी अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने बताया कि सहसपुर विधासनभा के कई इलाकों में क्षेत्रवासी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौगाव कांसवाली में जनता की फरियाद सुनने के दौरान पता चला की कई महीनों से पानी की समस्या हैं।

लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा की घरों में पानी का नल तो है पर पानी कई महीनों से नहीं आ रहा है। पानी भरने के लिए क्षेत्रवासियों को दूर जाना पड़ रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने हर घर नल का तो वादा कर रखा है लेकिन उस नल में जल ही न हो तो उस नल का क्या फायदा।

लक्ष्मी ने कहा की मैंने सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल इस विषय पर बात की। इस पर उन्होंने भरोसा दिया कि पानी जब तक घरों में नहीं आ जाता, तब तक पानी के टैंकरों से क्षेत्र में पानी पहुंचाया जाएगा। कहा कि जल्द ही पानी घरों में भी आने लग जाएगा। अगर जल्द ही सहसपुर विधानसभा में चरमराई हुई जलापूर्ति को ठीक नहीं किया जाएगा तो वह क्षेत्र की जनता के साथ जल संस्थान कार्यालय का घेराव करेंगी ।

बैठक में उनके साथ दुजेंद्र दत्त पांडे, मोहन लाल पांडे, शेर सिंह बिष्ट, बिजंती भट्ट, प्रेमलता बिष्ट,सरोज भट्ट, शशि देवी, अनुज पांडे, धर्मेन्द्र डबराल, रवि नेगी आदि मौजूद रहे ।