ममता को लेकर विजयवर्गीय ने पेश किया बड़ा दावा, शिवराज के पुराने बयान को दी नई हवा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए हैं। इसी आक्रामक रवैये के चलते बंगाल के प्रभारी बनाए गए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा दावा पेश किया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव में ममता बनर्जी अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगी।

विजयवर्गीय ने शिवराज के बयान का किया समर्थन

विजयवर्गीय ने यह बयान मंगलवार को ब्रिगेड परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है।

विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल दौरे के दौरान कहा था कि दो मई, दीदी गई। यह बिल्कुल सच साबित होगा। दो मई को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो ममता जी अपनी सीट बचा पाएंगी या नहीं, इसमें आशंका है।

मोदी की जनसभा में संभावित भीड़ के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा इस चुनाव में गेमचेंजर साबित होगी। यह तो तय है कि ममता बनर्जी की सरकार नहीं बनेगी लेकिन ममता विपक्ष में भी रहेंगी या नहीं इसमें भी शंका है।

यह भी पढ़ें: मोदी ने लोगों को याद दिलाया भारत का समुद्री इतिहास, दुनिया को किया आमंत्रित

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान व्यापक जनसंपर्क के लिए चल रही भारतीय जनता पार्टी की पांच खंडों की परिवर्तन यात्रा का समापन आगामी 07 मार्च को ब्रिगेड परेड मैदान पर पीएम मोदी की मेगा रैली के दिन होना है। चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली जनसभा है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता घर-घर जाकर लोगों को रैली में आने के लिए न्योता दे रहे हैं।