मिथुन के चुनाव लड़ने के कयासों पर विजयवर्गीय ने लगाया फुल स्टॉप, दिया बड़ा बयान

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महत्वपूर्ण बयान दिया है।

मिथुन की सुरक्षा को लेकर विजयवर्गीय ने दी जानकारी

सिलीगुड़ी में मीडिया से मुखातिब विजयवर्गीय से जब मिथुन के चुनाव लड़ने के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिथुन दा ने अभी तक चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त नहीं की है। हमने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा भी था लेकिन उन्होंने मना कर दिया लेकिन हम उनसे फिर से बात करेंगे। अगर वह चुनाव लड़ना चाहेंगे तो निश्चित तौर पर पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी।

इसके अलावा भाजपा में शामिल होने के साथ ही मिथुन की सुरक्षा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई प्लस की सुरक्षा देने की घोषणा कर दी थी। शुक्रवार से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान उन्हें सुरक्षा देंगे।

यह भी पढ़ें: ममता पर हुए कथित हमले को लेकर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, प्रत्याशियों से की अपील

शुक्रवार को सीआईएसएफ के जवानों ने मिथुन चक्रवर्ती के आवास का दौरा किया और सभी परिस्थितियों का जायजा लिया है।