उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के डिजिटल संवाद में आए एकेटीयू के वाइस चांसलर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ लाइव जनसंवाद के लिए ए॰के॰टी॰यू॰ प्राविधिक विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर विनीत कंसल को आमंत्रित किया गया इस कार्यक्रम में कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील बच्चा सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का संचालन महासंघ के मीडिया सलाहकार कवि क्षितिज कुमार ने किया।

प्रोफ़ेसर विनीत कंसल ने 21वीं सदी में आर्टीफ़ीशियल इंटेलीजेंस का विश्व पर प्रभाव विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी, साथ ही प्रोफ़ेसर साहब ने ए॰के॰टी॰यू॰ के द्वारा चलाई जा रही नयी योजनाओं पर भी जानकारी दी, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने कोरोना महामारी के दौर में नयी शिक्षा नीति की छात्रों के जीवन पर प्रभाव विषय पर चर्चा की, जवाहर भवन इंदिराभवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री व लखनऊ जनकल्याण महामंच के प्रवक्ता सुशील कुमार बच्चा ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को आ रही टेक्निकल माध्यम से पढ़ाई में आ रही समस्याओं पर चर्चा ।महासंघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव ने प्रोफ़ेसर साहब का ज्ञानवर्धन व मार्गदर्शन के लिए विशेषआभार व्यक्त किया।

प्रोफ़ेसर विनीत कंसल ने कर्मचारी महासंघ की इस जनसंवाद की पहल को समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य बताया और इसी उपयोगिता और सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं व जनता व कर्मचारियों का उनमें विश्वास दिखाने के लिए आभार व्यक्त किया, व आश्वासन दिया की वह अपनी पूरी निष्ठा के साथ शिक्षा व समाज के कार्य में समर्पित रहेंगे । कार्यक्रम की सफलता पर महासंघ के प्रदेश संयोजक सुशील कुमार त्रिपाठी , महामंत्री राम राज दूबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव , ने बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की, और समस्त प्रदेश के कर्मचारियों ने महासंघ की इस पहल को उनके लिए वरदान बताया ।