उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में लगभग 15 से 16 बच्चे सवार थे, जो यूटिलिटी स्कूल के लिए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, यह वाहन यूटिलिटी स्कूल जाते वक़्त रस्ते में एक खाई में गिर गया और बुरी तरह से पलट गया। वाहन पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।
आज 28 अगस्त यानी की सोमवार की सुबह, राजगढी के पास एक स्कूल बस की पलटने की ख़बर मिलते ही दुर्घटनास्थल पर 108 आपातकालीन सेवाएँ और पुलिस टीम तत्काल पहुँच गई। वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बिना देरी किए बचाव के लिए दौड़ने लगे, और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ बच्चों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है। स्कूल जा रहे सभी बच्चे बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव से हैं। इस दुर्घटना के बाद से सभी बच्चे डरे हुए हैं।