उत्तराखंड: सीएम बनने के बाद पहली बार सचिवालय पहुंचे पुष्कर सिंह, की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के बाद से लगातार काम में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद पहली बार सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होने पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया।

सीएम ने की शासकीय कार्यों की शुरुआत

मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार सचिवालय पहुंचकर शासकीय कार्यों की शुरुआत की। बता दें कल सीएम धामी ने अलग-अलग जिलों के विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिये मंत्रियों को नियुक्त की थी। जिसके तहत उन्होने 11 जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की थी।

यह भी पढ़ें: नंदीग्राम चुनाव मामला: कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को दिया तगड़ा झटका, सुनाया बड़ा फैसला

कल मंत्रियों के विभागों का किया था बंटवारा

इसी के साथ कल सीएम पुष्कर ने कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा किया था। जिसके तहत प्रदेश को चार साल बाद धन सिंह रावत के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मिला था। मुख्य सचिव एसएस संधु ने इसके आदेश जारी किए थे।