उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज 11 अक्टूबर यानी की बुधवार को श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल में गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, महिला की तुरंत मौत हो गई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस साल अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से लगभग 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। वहीं, साल 2000 से अब तक गुलदार के हमले में लगभग 514 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं। वहीं, साल 2000 से अब तक 1741 गुलदारों की मौत रिकॉर्ड में दर्ज किए गए है।