उत्तराखंड : प्रदेश में 25 और 26 जुलाई तक हाई अलर्ट, भारी बारिश के साथ बदरीनाथ हाईवे समेत 337 सड़कें बंद

उत्तराखंड प्रदेश में आज 25 जुलाई और कल 26 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को प्रदेश भर में बारिश के यलो अलर्ट की घोषणा जारी कर दी गई है। इसके अलावा 26 जुलाई यानी की बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश होने के आसार है। मौसम के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पूरे राज्य में बिजली चमकने के साथ साथ तेज बारिश हो सकती है। बारिश से होने वाले भूस्खलन के कारण कुछ इलाकों में सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में, यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की सही जानकारी अवशय लेना होगा।

आपको बता दे, प्रदेश में दो मुख्य हाईवे, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और पांडुवाखाल से कर्णप्रयाग के बीच कालीमाटी के पास कुछ ही दिन पहले चट्टान खिसकने से ध्वस्त हो गए हैं। इससे प्रमुख मार्गों का बड़ा हिस्सा बंद हो गया है। इसके अलावा प्रदेशभर में 337 सड़कें भी बंद हैं, जिनमें चार नेशनल हाईवे शामिल हैं।

यह भी पढ़े : UCC : उत्तराखंड के सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, UCC पर की गहन चर्चा

इसके अलावा, पर्वतीय क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 94 बड़कोट में डाबराकोट और खराड़ी में दो जगह बंद कर दिए गए हैं। एनएच 72-A राष्ट्रीय राजमार्ग त्यूनी चकराता मसूरी बाटाघाट मलबा आने के कारण भी दो जगह भी बंद हो गया है। इसके अलावा टिहरी जनपद में लछमोली जामणीखाल राज्य मोटर मार्ग किमी 24 पर बगवालधार के पास पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेशभर में लगभग 258 सड़कें पहले से ही बंद कर दी गई थीं। बीते दिन सोमवार को 133 सड़कें और बंद हुईं। कुल 391 बंद सड़कों में से सोमवार की शाम तक 55 सड़कों को ही खोला जा सका था। प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में चार नेशनल हाईवे, 23 स्टेट हाईवे, नौ मुख्य जिला मार्ग, सात जिला मार्ग, 152 ग्रामीण सड़कें और 117 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं। रविवार को जेसीबी मशीनों का उपयोग करके सड़कों को खोला गया।

यह भी पढ़े : मणिपुर हिंसा पर सत्यपाल का हमला, कहा- इस घटना पर अभी तक कार्रवाई न होना बेहद शर्म की बात है