उत्तराखंड: कौतिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2021 के पुरस्कारों की हुई घोषणा

नैनीताल जनपद के जिम कॉर्बेट पार्क के पास मरचूला स्थित महाशीर फिशिंग कैम्प में गत 3 से 5 दिसंबर के बीच कौतिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2021 का आयोजन हुआ। मंगलवार को इसके पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।

महोत्सव में मेजबान भारत के साथ ही ईरान, कनाडा, पुर्तगाल, सर्बिया, नॉर्वे, आयरलैंड, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया भर से 50 से अधिक लघु और फीचर फिल्मों को दो स्क्रीनों में समानांतर रूप से प्रदर्शित किया गया।

इस दौरान दो पुस्तकों-गुवाहाटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की निदेशक मोनिता बोरगोहेन की कॉफी टेबल बुक और फिल्म समीक्षक दिप्सिका भगवती की फिल्म एप्रिसिएशन पर उत्पल दत्ता की पुस्तक की अनुवाद पुस्तक का भी इस दौरान विमोचन किया गया। इसके अलावा रंजन घोष, प्रशांत नाइक, दीपशिखा भगवती, यश चव्हाण, श्रीकांत वर्मा और सुशील शर्मा आदि के द्वारा ‘वर्तमान परिदृश्य में ओटीटी का उदय’, ‘अभिनेताओं की भूमिका के लिए तैयारी’ और ‘भारतीय सिनेमा का भविष्य क्या है’ विषयों पर भी पैनल में चर्चा हुई।

इस दौरान पांच अलग-अलग जूरी पैनल द्वारा प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर पुरस्कारों की घोषणा की गई। फीचर जूरी में सुरेंद्र चौधरी, हिमांशु खटुआ और सिमोन मारियानी (इटली), लघु कथा जूरी में उमामहेश्वर राव, परेश कामदार, मोंजरुल इस्लाम मेघ (बांग्लादेश), वृत्तचित्र जूरी में सुधीर टंडन, सुभाष साहू और जूडी ग्लैडस्टोन (कनाडा), एनिमेशन जूरी में मोनिता बोरगोहेन, अमृत प्रीतम और चार्लोट समर्स (स्पेन) शामिल रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को दी कड़ी नसीहत, इस बात पर दे डाली सख्त हिदायत

हाउस ऑफ इल्यूजन की ओर से सर्वश्रेष्ठ छात्र फिल्म के लिए और महिला निर्देशक द्वारा सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों की ज्यूरी में प्रशांत नाइक, रेसुल पुकुट्टी, और एलेक्जेंड्रा बिरनाका (पोलैंड) शामिल रहे। इसके अलावा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ऑफ इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ डेब्यू शॉर्ट फिक्शन और बेस्ट डेब्यू एनिमेशन के लिए पुरस्कारों की घोषणा करने वाली ज्यूरी में ज्ञानेश मोघे, दीपशिखा भगवती और असीम छाबड़ा शामिल रहे।