मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 28 अगस्त यानी की सोमवार को कासगंज में बढ़ती बाढ़ के प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए जा रहे हैं। वे गांव बरौना में पहुंचकर सिंचाई विभाग के द्वारा बनाए गए बांध और प्रभावित क्षेत्रों की जांच करेंगे और पीड़ितों को राहत सामग्री देंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की तैयारियाँ प्रशासन, पुलिस, सिंचाई, और स्वास्थ्य विभागों द्वारा की बीते दिन रविवार को गई हैं। PWD के द्वारा बरौना गांव में ही हेलीपैड बनाया गया। सीएम योगी कासगंज जनपद के अलावा फर्रुखाबाद एवं शाहजहांपुर भी जाएंगे।
सीएम योगी लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर से पहले जनपद फर्रुखाबाद के लिए रवाना होंगे। वह सुबह 10:45 बजे से 11:15 तक तहसील अमृतपुर क्षेत्र के जमा रोड में बाढ़ प्रभावित इलाके की जांच कर पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। फर्रुखाबाद जनपद से सीएम योगी 11:45 बजे गांव बरौना में आएंगे और आधा घंटा रुक कर प्रभावित क्षेत्रों की जांच-पड़ताल करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने निरीक्षण के लिए तैयारियां की है और राहत सामग्री के वितरण के लिए भी उपयुक्त स्थान का चयन किया है। वहीँ, पुलिस अधिकारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। पुलिस विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है।
यह भी पढ़े : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक, पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर बने चैम्पियन