उत्तर प्रदेश : मिशन 80 के तहत जीत हासिल करने के लिए योजना बना रही बीजेपी, सुभासपा को मिल सकती हैं ये सीटें

भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत के लिए मिशन 80 का तैयारी में है। पिछले दो साल से, वे हारी हुई सीटों पर सहयोगी दलों को अपना दल देने का मंथन कर रहे हैं, जिसमें सुभासपा और निषाद पार्टी शामिल हो सकती हैं।

भाजपा अपने विधायकों के मुताबिक, मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज सीटें उन्हें मिलने की संभावना है। अगर इससे अधिक सीटें देने का निर्णय होता है तो उन्हें और हारी हुई सीटों में मिल सकती हैं। सुभासपा को घोसी, जौनपुर या गाजीपुर से दो सीटें मिल सकती हैं, जबकि निषाद पार्टी को संतकबीरनगर, लालगंज या श्रावस्ती में से कोई दो सीटें मिल सकती हैं। आपको बता दे, पिछले विधानसभा चुनाव में, निषाद पार्टी ने दमदार प्रदर्शन किया था और 15 सीटें जीती थीं, जिसमें से 7 सीटें भाजपा के चुनाव चिह्न पर लड़ी गई थीं। भाजपा उम्मीदवारों को 6 सीटें देने से उनके पास जोखिम कम होगा और सहयोगी दलों के सामाजिक समीकरण से पिछड़े वर्ग में भाजपा की स्थिति और मजबूत होगी।

यह भी पढ़े : अब SDM ज्योति और पति आलोक होंगे आमने-सामने, क्या सिद्ध होंगे अलोक द्वारा लगाए गए आरोप ?

आपको बता दे, पिछले लोकसभा चुनाव में राजग ने लगभग 64 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा से दो सीटें छीन ली थीं। वर्तमान में संभल, मैनपुरी, और मुरादाबाद सपा के पास हैं, जबकि बिजनौर, घोसी, गाजीपुर, जौनपुर, सहारनपुर, अमरोहा, लालगंज, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, और नगीना में बसपा का कब्जा है। कांग्रेस के पास मात्र रायबरेली सीट है। बता दे, भाजपा इन सीटों पर सहयोगी दलों की हैसियत परखेगी और मिशन 80 के तहत जीत हासिल करने के लिए योजना बना रही है।

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले ने ज्ञानवापी मामले की दिशा बदली, मुस्लिम पक्ष की बढ़ी चिंता, जारी रहेगा ASI का सर्वे