दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IAS के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना को लखनऊ से अपनी गिरफ्त में ले लिया था। वह एक बड़े हमले की साजिश रच रहा था। आतंकी रिजवान करीब 8 दिन पहले लखनऊ के सआदतगंज इलाके के एक मकान में रहने आया था। पुलिस की मकान मालिक से पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक, मकान जिया उल हक का है। उससे रेंट अग्रीमेंट किया गया था लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया गया। रिजवान के साथ उसकी पत्नी समेत तीन बच्चे भी थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रविवार की रात को पकड़ा था। अब उसकी पत्नी व बच्चे भी मकान में मौजूद नहीं हैं।रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है।
पुलिस ने IAS के आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली के अलावा लखनऊ व मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों को बीते दिन सोमवार को अदालत में पेश किया गया था, जहां से तीनों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine