यूपी पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित, जानिये कब किस जिले में होंगे मतदान…

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। अब तो निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा किये गए इस ऐलान के अनुसार, सूबे के सभी 75 जिलों में चार चरणों में मतदान होने है, जिसके लिए 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल का दिन निर्धारित किया गया है। इन चुनावों के नतीजे की घोषणा 2 मई को की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी।

पंचायत चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बीते 15 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के खिलाफ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल कर रखी है।

इसमें उत्तर प्रदेश सरकार तथा पंचायती राज विभाग के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी पक्षकार बनाया गया है। लिहाजा भावी उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके कार्यकर्ताओं की निगाह भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई है। 

पहला चरण- 15 अप्रैल को पहले चरण में 18 जिलों- सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर जौनपुर और भदोही में मतदान होगा।

जानिये कब किस जिले में होंगे मतदान

दूसरा चरण- 19 अप्रैल को दूसरे चरण में 20 जिलों- मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ में मतदान होगा।

तीसरा चरण- 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 20 जिलों- शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: एंटीलिया केस: बढ़ी सचिन वाजे की मुश्किलें, एनआईए ने कसा कड़ा शिकंजा

चौथा चरण- 29 अप्रैल को चौथे चरण में 17 जिलों- बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में मतदान होगा।