यूपी LIVE : उपचुनाव में सात विधानसभा सीट पर अब तक 15% से अधिक मतदान

लखनऊउत्तर प्रदेश विधानसभा की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाता करेंगे।  यह सीटें हैं अमरोहा जिले की नौगंवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, जिले की टूण्डला सुरक्षित, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर नगर की घाटमपुर सुरक्षित, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी। मतदान की सतर्क निगरानी के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने 7 सामान्य प्रेक्षक और 7 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। अभी तक यहां 15 प्रतिशत से ऊपर मतदान हो चुका है।

अब तक 15% से अधिक मतदान

बता दें कि टूंडला में सुबह से ही युवाओं की टोलियां मतदान के लिए केंद्रों पर पहुंच गईं। उनकी उपस्थिति उनके उत्साह को दर्शा रही थी। उधर उन्नाव के बांगरमऊ में मतदान के दौरान देखने को मिले कई नजारे। घोड़े पर सवार मतदान करने पहुंचे मेराज रसूल। मुस्लिम महिलाओं में गजब का उत्साह।

टूंडला के उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ और पीएसी को तैनात किया गया। मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था दिखी। खबरों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बुलंदशहर – 19.17%,  घाटमपुर – 14.76%, बांगरमऊ – 22.24%, टूंडला – 17% है। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उप चुनाव जारी है। सुबह 9 बजे तक सातों सीट में 7.87 फीसदी मतदान लोगों ने मतदान किया।