बेखौफ माफियाओं ने दोहराई वो काली रात, कासगंज की घटना ने दिलाई बिकरू कांड की याद

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शराब तस्करों द्वारा अंजाम दी गई घटना ने एनकाउंटर में मारे गए मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गैंग द्वारा बीते साल कानपुर के बिकरू कांड की याद को ताजा कर दिया है।

कासगंज की घटना ने ताजा की बिकरू कांड यादें

बीते साल 2020 की जुलाई माह की दो तारीख की स्याह रात को विकास दुबे ने अपने गिरोह के साथ दबिश देने गई पुलिस टीम को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद मंगलवार को कासगंज में बेखौफ शराब माफियाओं ने ठीक उसी तरह बिकरू कांड जैसी घटना को दोहराया है।

मुख्यमंत्री योगी सख्त, एनएसए लगाने के आदेश

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर दूसरे ऐतिहासिक महिभियोग की कार्रवाई शुरू

50 लाख का मुआवजा देने की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल दारोगा के इलाज के दिए निर्देश और सिपाही की मौत की घटना का भी संज्ञान लिया है। उन्होंने 50 लाख मुआवजे का भी किया एलान करते हुए आश्रित को सरकारी नौकरी देने का निर्देश दिया है।