अखिलेश यादव के दावे पर चला केंद्रीय मंत्री का चाबुक, किया तगड़ा पलटवार

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, राजनीतिक दलों के बीच शुरू हुई जुबानी जंग में तेजी आती भी नजर आ रही है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर वार पलटवार कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने अखिलेश यादव के उस बयान को निशाना बनाया है, जिसमें अखिलेश ने 400 सीटें जीतने का दावा किया था। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि यूपी में बीजेपी के मुकाबले में कोई भी दल नहीं खड़ा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- अखिलेश कुछ भी कह सकते हैं

 केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कानपुर में आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने अखिलेश यादव के 400 सीट जीतने के दावे पर भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि वह 500 भी कह दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। वह कह सकते हैं क्योंकि वह कुछ भी कह सकते हैं। मंत्री ने सलाह देते हुए कहा कि समाज के बीच काम करें। समाज को साथ लेकर के चलने वाली पार्टी बीजेपी ही है। उत्तर प्रदेश में पिछली बार 325 सीटें मिली थी इस बार 350 सीटें जीतकर यूपी में फिर से सरकार बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: वायरल हुआ हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण का ऑडियो वायरल, बुरे फंसे मौलाना कलीम सिद्दीकी

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में कोई चुनौती नहीं है। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ही नहीं सपा-बसपा-कांग्रेस को भी वो चुनौती नहीं मानते। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चुनाव लड़ने और जीतने के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन मुद्दों को लेकर आई थी उन्हें पूरा किया गया है। विकास और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में भी किये गया वादा निभाया गया।