केंद्रीय मंत्री ने बाला साहब ठाकरे के स्मारक पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, झेलना पड़ा तगड़ा विरोध

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दादर स्थित शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री राणे ने दावा किया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आगामी चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित सफलता मिलेगी और पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्तारूढ़ होगी। उन्होंने कहा कि बीएमसी की सत्ता पर भाजपा को काबिज कराना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। इसी वजह से उन्होंने यह यात्रा शुरू की है।

केंद्रीय मंत्री पर राऊत ने लगाया गद्दारी का आरोप

केंद्रीय मंत्री राणे ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने बालासाहब की प्रतिमा को नमन किया है। आज अगर बालासाहब जीवित रहते तो वे बहुत खुश होते। उनका आशीर्वाद उनके साथ हमेशा है। उल्लेखनीय है कि राणे पहले शिवसेना में थे। वे राज्य की शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री भी रहे। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने वर्ष 2019 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा ने उनको राज्यसभा का सदस्य बनाया और अब केंद्र में मंत्री।

इससे पहले, शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने बालासाहब ठाकरे के स्मारक पर राणे के जाने का विरोध किया। राऊत ने कहा कि बालासाहब ठाकरे के साथ गद्दारी करने वालों को उनके स्मारक पर जाने का कोई अधिकार नहीं है। शिवसैनिक, राणे को बालासाहब ठाकरे के स्मारक पर नहीं जाने देंगे। राऊत के इस बयान के बाद मुंबई पुलिस ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किया था।

विनायक राऊत से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि बालासाहब ठाकरे उनके लिए देवता हैं और उनका आशीर्वाद लेने से कोई भी शिवसैनिक उन्हें नहीं रोक सकता है। सिर्फ एक नेता ने राजनीतिक कारणों से उनका विरोध किया, जिसका कोई महत्व नहीं है।

यह भी पढ़ें: मुनव्वर राणा ने यूपी में बताये तालिबान जैसे हालात, तो केंद्रीय मंत्री ने किया तगड़ा पलटवार

राणे इसके बाद विनायक दामोदर सावरकर के स्मारक पर भी गए, जो पास में ही स्थित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की वजह से उन्हें केंद्र में मंत्री पद मिला है। इसलिए उनका प्रयास ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन कर महाराष्ट्र की जनता को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि उनकी जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार हो रही है, इसलिए कोई भी उन्हें उपदेश देने की कोशिश न करे।