केंद्रीय मंत्री ने आतंकियों को दी बड़ी चेतावनी, मोदी युग को बताया इकबाल, इंसाफ और ईमान का युग

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने श्रीनगर में अल्पसंख्यकों की हत्या की घटनाओं पर गुरुवार को कहा कि कुछ शैतानी ताकतों के आतंकवाद एवं हिंसा के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की शांति, तरक्की और समृद्धि के माहौल को हाईजैक करने की साजिश को कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ़ भी की ।

केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

नकवी ने जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को बिलों से निकाल कर खत्म किया जायेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “पॉलिटिकल परिक्रमा” को “प्रामाणिक परिणाम” की “सियासी संस्कृति” में परिवर्तित किया है। इसी का नतीजा है कि आज जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, आतंकवाद और अलगाववाद की बीमारी से बाहर निकल कर तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “परिश्रम को परिणाम का पर्यायवाची” बनाने वाले नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल का समय संघर्ष, संकल्प, सेवा, सुधार, समाधान, सुशासन का स्वर्णिम काल रहा है। उन्होंने कहा कि “मोदी युग”, “इकबाल, इंसाफ और ईमान” का युग है जहां समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण, देश की सुरक्षा, समृद्धि प्राथमिकता है।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने अपने बड़गाम दौरे पर दूधपथरी में टी20 टूरिस्ट एकोमोडेशन और पार्किंग का उद्घाटन किया। उन्होंने टेंगेर में पंचायत प्रतिनिधियों-जनप्रतिनिधियों-विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, शैक्षिक क्षेत्र के संगठनों आदि से संपर्क संवाद किया। इसके साथ ही गुज्जर-बकरवाल समुदाय के लोगों से संपर्क-संवाद किया। युगबुघ में सेब एवं अखरोट के बागानों में ग्रामीणों-किसानों से भी उन्होंने चर्चा की।

यह भी पढ़ें- बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, आडवाणी-जोशी की हुई वापसी, मेनका-वरुण को लगा झटका

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर में एक स्कूल की प्रधानाचार्या और अध्यापक की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों ही अल्पसंख्यक (सिख, हिन्दू) समुदाय से थे।