आपदा प्रबंधन पर समुचित व्यवस्था के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई

उत्तराखंड में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हाल जानने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन पर समुचित व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि सतर्कता के कारण नुकसान कम हुआ है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 16 अक्टूबर को केन्द्र सरकार की ओर से चेतावनी जारी की गई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूझबूझ के साथ समुचित कार्य किया। उन्होंने बताया कि आपदा में एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 7 टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां और 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी क्षेत्रों में कार्यरत रहे। हालांकि प्रदेश में 64 मौतें हुई हैं लेकिन 3500 लोगों को सुरक्षित बचाया भी गया है।

मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, मिलेगी महंगाई से राहत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगभग 2 घंटे अतिवृष्टि से हुई क्षति का आंकलन किया। उन्होंने जिन जिलों का सर्वेक्षण किया उनमें पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, रुद्रपुर, रामगढ़ और पिथौरागढ़ शामिल हैं।