केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 को काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को करेंगे संबोधित

केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 27 नवम्बर को काशी क्षेत्र के जौनपुर में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जौनपुर के टी.डी. कालेज में अपराह्न 1.00 बजे से आयोजित इस बूथ सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 29 हजार 500 बूथों के अध्यक्ष शामिल होंगे। सोमवार को बूथ सम्मेलन का जायजा लेने पहुंचे।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन की सफलता के लिए सभी सोलह जिलों में मंडल व शक्ति केन्द्र स्तर पर बैठकों का क्रम पूरा हो चुका है। बैठकों में बनी योजना के अनुसार सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों को अपने-अपने शक्ति केन्द्र में आने वाले सभी बूथ अध्यक्षों को सम्मेलन स्थल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव जीतने में बूथ अध्यक्षों की अहम भूमिका होती है। पार्टी का यह मानना है कि यदि बूथ जीत लिया तो चुनाव में शत प्रतिशत जीत पक्की होती है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में “बूथ जीता तो चुनाव जीता” के मंत्र की बारीकियों से बूथ अध्यक्षों को अवगत कराएंगे।

उत्तराखंड में 27 लाख 200 छात्रों को निशुल्क टैब उपलब्ध कराए जाएंगे : धन सिंह रावत

क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने टीडी कॉलेज जाकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। बूथ सम्मेलन की व्यवस्था से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर व्यवस्था से जुड़े हर पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा करने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश दिया।