अंपायर के गलत फैसले ने कंगारू कप्तान को दिया जीवनदान,सोशल मीडिया मचा बवाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज (शनिवार) से मेलबर्न के मैदान पर शुरू हुआ, जहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एडिलेड में भारतीय टीम पर 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के इरादे आज काफी मजबूत नजर आ रहे थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को महज 195 रन पर समेट दिया।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज  ने 2 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट तो रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी में एक बार फिर से स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसाया और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटा दिया।

थर्ड अंपायर के फैसले पर उठ रहे है सवाल

इस दौरान मेलबर्न के मैदान पर कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसके चलते सोशल मीडिया और खेल जगत के दिग्गजों के बीच बहस छिड़ गई है। दरअसल पारी के 55वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया के लिये ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त मिड ऑन की दिशा में एक शॉट खेलकर वह सिंगल लेना चाह रहे थे। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े कप्तान टिम पेन थोड़ा हिचकिचाहट में नजर आ रहे थे, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की कॉल को जवाब दिया। वहीं फील्डिंग में खड़े उमेश यादव ने गेंद को पकड़ कर थ्रो की जो कि कुछ खास अच्छा नहीं था लेकिन बावजूद इसके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गिल्लियां उड़ा दी।

पॉल विल्सन के पास नहीं था निर्णायक सबूत

रन आउट की अपील पर जब यह कॉल थर्ड अंपायर पॉल विल्सन के पास गई तो उन्होंने निर्णायक सबूत न होने के चलते कंगारू कप्तान टिम पेन को नॉट आउट करार दिया। उल्लेखनीय है कि रिप्ले में यह साफ नजर नहीं आ रहा था कि जब विकेट की गिल्लियां उड़ी हैं तो उस वक्त टिम पेन के बल्ले का कुछ हिस्सा लाइन के पीछे था। हालांकि जब दूसरे एंगल से इसे देखा गया तो समझ आया कि फैसला गलत था। वहीं अंपायर के इस फैसले को लेकर खेल जगत के दिग्गज दो भागों में बंटे नजर आ रहे हैं। जहां अपनी अंपायरिंग के लिये मशहूर साइमन टॉफेल ने इस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपने पॉल विल्सन को बिल्कुल साफ कहते हुए सुना कि वह निर्णायक सबूत की तलाश में थे जो यह साबित कर दे कि पेन का बल्ला लाइन की गलत ओर था, हालांकि वह यह साबित करने में नाकाम रहे कि जब गिल्ली उड़ी तो वह लाइन पर बल्ला लगाने में शॉर्ट रहे थे।

यह भी पढ़ें: बुमराह की धार और अश्विन की फिरकी के आगे बेबस हुए कंगारू, 195 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया

शेन वॉर्न का था ये मानना

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि वहां पर कोई ऐसा तरीका नहीं था कि जिससे टिम पेन इस रन आउट से बच सके, हालांकि मेरे हिसाब से पंत ने उन्हें जबरदस्त आउट किया, मेरा मानना है कि उन्हें आउट दिया जाना चाहिये था।