उद्धव ठाकरे ने MVA की रैली में दिखाए आक्रामक तेवर, किसके टुकड़े करने की कही बात

महाविकास अघाड़ी (MVA) की वज्रमूठ रैली का आयोजन मुंबई में किया गया। इस रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए। महाविकास अघाड़ी की रैली में शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी और कांग्रेस समेत गठबंधन से जुड़े कई बड़े नेता शामिल हुए थे। कनार्टक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के एक बयान को लेकर उद्धव काफी हमलावर दिखे। उन्‍होंने कहा पीएम और उनकी टीम के पास गालियां गिनने का समय है जबकि बीजेपी के लोग दिन-रात उन्‍हें (उद्धव) और उनके बेटे आदित्‍य को गालियां देते हैं, इस पर वे चुप क्‍यों हैं ?

मुंबई को महाराष्‍ट्र से अलग से किया तो….

उद्धव ठाकरे ने शिंदे-बीजेपी सरकार पर मुंबई को अलग करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि आज मुंबई को लूटकर कंगाल किया जा रहा है। मुंबई को कोई भी महाराष्‍ट्र से अलग नहीं कर सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके टुकड़े किए बिना हम नहीं रहेंगे, ये हम खुली चेतावनी दे रहे हैं। उद्धव बोले कि महाराष्‍ट्र को अपमानित करने वालों के लिए ही वज्रमूठ की रैली का आयोजन किया गया है। उन्‍होंने ये भी कहा क‍ि लोकसभा, विधानसभा और महापालिका के चुनाव एक साथ होने दो तब हम बताएंगे जमीन क्‍या होती है।

छह मई को बारसू जाएंगे उद्धव

उद्धव ने कहा है कि प्रस्तावित तेल रिफाइनरी के विरोध में उतरे हुए लोगों से मिलने के लिए वे 6 मई को बारसू जाएंगे। उद्धव बोले कि उन्‍हें बारसू जाने से कोई नहीं रोक सकता, यह महाराष्ट्र का हिस्सा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने रैली में ये भी बताया कि जब वे सीएम थे तब उन्होंने रिफाइनरी के लिए स्‍थान का सुझाव दिया था। वहीं, ठाकरे ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी केंद्र सरकार पर लगाया और बोले कि इनका दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।

पीएम मोदी को लेकर क्‍या बोले

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने उन्‍हें कांग्रेस द्वारा 91 बार गालियां दिए जाने की बात कही थी। इस पर उद्धव ने कहा है कि बीजेपी के लोग अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करते हैं पीएम उन्‍हें क्‍यों नहीं रोकते हैं ? उद्धव ने कहा है क‍ि बीजेपी की अपमानजनक भाषा उनकी संस्कृति को दिखाती है। आरोप लगाते हुए वे बोले कि, ‘मैं आरएसएस से पूछ रहा हूं, क्या आप ऐसी संतान (बीजेपी) को स्वीकार करते हैं।’

यह भी पढ़ें: ‘रूस से आए हैं सभी ब्राह्मण, वहीं भगा देना चाहिए’, RJD नेता के विवादित बोल

उद्धव पर शिंदे का पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने MVA पर यह दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया कि मुंबई को राज्य से अलग किया जाएगा। सीएम ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा। ठाकरे के इस बयान के बीच शिंदे ने यहां कलवा में महाराष्ट्र स्थापना दिवस और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कहा, ‘कोई भी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की हिम्मत नहीं कर सकता। इस प्रकार का दुष्प्रचार करने वाले सफल नहीं होंगे। जब भी चुनाव नजदीक होते हैं, वे (विपक्ष) यह बयान देते हैं कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग कर दिया जाएगा।’