अपने सांसदों के दबाव में है उद्धव ठाकरे, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

उद्धव सेना एनडीए अध्यक्ष उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर सकती है। वह अपने सांसदों के दबाव में हैं।

बता दें, मुंबई में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई है। पार्टी के सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत के मुताबिक बैठक दोपहर 12 बजे होगी। पार्टी के कुछ सांसदों ने पूर्व में पार्टी नेतृत्व से एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की थी। राउत के मुताबिक बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले चुनाव में पार्टी का रुख तय करना है।

देहरादून पहुंची NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, MP-MLA के साथ करेंगी बैठक

बता दे कि शिवसेना ने एनडीए की सहयोगी होते हुए पूर्व में कांग्रेस नेता प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को समर्थन दिया था। पिछले सप्ताह पार्टी सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मुर्मू को समर्थन देने का अनुरोध किया था।