केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर उद्धव ने किया बड़ा ऐलान, बालासाहब ठाकरे को किया याद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होने देंगे। राज्य में विकास के कार्य बिना बाधा के चलते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जनता की भलाई के लिए काम करती रहेगी।

उद्धव ठाकरे ने कहा- विकास कार्य में नहीं डालने देंगे बाधा

नागपुर में आयोजित मेट्रो फ्रीडम पार्क स्टेशन के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को आभासी रूप से शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य के विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। विकास कार्यों में किसी को भी बाधा नहीं डालने देंगे। कार्यक्रम को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी संबोधित किया।

गडकरी ने 14 अगस्त को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिठ्ठी लिखकर शिवसेना नेताओं द्वारा विकास कार्यों में अड़ंगा लगाने की शिकायत की थी। गडकरी ने चिट्ठी में कहा था कि महाराष्ट्र में चल रही केंद्रीय परियोजनाओ में शिवसेना के स्थानीय नेता, विधायक और सांसद अड़ंगा लगाने का काम करते हैं। इस बारे में गडकरी ने कडी भाषा में ठाकरे को चिठ्ठी भेजी थी।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि नितिन गडकरी की चिट्ठी काफी सख्त लहजे में होती है। राज्य के नेताओं ने स्व. बालासाहब ठाकरे से यह सख्त लहजा सीखा है। बालासाहब का स्मरण करते हुए ठाकरे ने भरोसा दिया कि कोई भी विकास परियोजना किसी के हस्तक्षेप के चलते बाधित नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: तालिबान समर्थक मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ अखाड़ा परिषद ने छेड़ी मुहीम, सरकार से की बड़ी मांग

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के कार्यकाल में मेट्रो की नींव रखी गई। बाद में उद्धव ठाकरे की सरकार ने इसे गति देने का काम किया। गडकरी ने आह्वान किया कि राज्य के चौतरफा विकास के लिए सभी दलों को मिलकर काम करना चाहिए। गडकरी ने कहा कि राज्य की प्रगति ही हमारा अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।