दो घंटे की थाना प्रभारी बनीं मलिहाबाद की टॉपर बेटी चांदनी

लखनऊ। रामपुर, लखीमपुर खीरी के बाद अब लखनऊ के मलिहाबाद में हाई स्कूल टॉपर चांदनी ने दो घंटे के लिये थाना प्रभारी का चार्ज संभाला। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि थाने आने से उनको डरना नहीं चाहिये।

यह भी पढ़ें: पहल: मेधावी छात्रा दो घंटे के लिये बनी थानाध्यक्ष, दरोगाओं ने दी सलामी

मलिहाबाद कोतवाली में दर्ज मुकदमें पर कार्रवाई की

कोतवाली मलिहाबाद का चार्ज संभालते ही उन्होंने एक मामले को दर्ज मुकदमें पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। पुलिस की कार्यशैली व जनता से कैसे व्यवहार करें इसकी सीख दी। मलिहाबाद की बेटी राकेश की पुत्री हैं और शीतलन टोला मोहल्ला की रहने वाली हैं।

मिशन शक्ति के तहत प्रदेश में विभिन्न जिलों में कस्बों में सरकारी अधिकारियों का सफल प्रयास काफी कारगर साबित हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिये इस तरह का प्रयास पहली बार प्रदेश के कई जिलों में पहली बार किया जा रहा है।