खतरनाक आतंकी संगठन के दो खूंखार आतंकी हुए गिरफ्तार, तीन सहयोगियों पर भी गिरी गाज

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके से अल-बद्र आतंकवादी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों और उनके तीन सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हुए आतंकी

हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक संदीप गुप्ता ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्राम कचलू काज़ी निवासी मोहम्मद यासीन राथर, शोक्त अहमद गनई और गुलाम नबी राथर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बारामूला-हंदवाड़ा राजमार्ग पर कचलू चौराहे पर एक नाका लगाया।

इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक मोटर साइकिल को रूकने का इशारा किया। मोटर साइकिल पर तीनों ओजीडब्न्यू सवार थे। सुरक्षाबलों को देखकर उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने तीनों को दबोच लिया। तीनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद व अल बद्र आतंकवादी संगठन का एक लेटर पैड बरामद किया गया।

एसपी ने कहा कि तीनों के खुलासे के आधार पर दो अल बद्र आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान वाटरगाम निवासी सलीम यूसुफ राथर और इकलाख अहमद शेख के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के शिकंजे में फंसे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, खड़ी हुई भारी मुसीबत

उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों को सेना की 21 आरआर तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बदराली के वन क्षेत्र से तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा है। एसपी ने कहा कि इन दोनों को हाल ही में आतंकवादी रैंकों में शामिल किया गया था और यह दोनों हंदवाड़ा क्षेत्र में सक्रिय थे। एसपी ने आतंकवादियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि करार दिया क्योंकि वे हमला करने की योजना बना रहे थे।